भारत के वीर
भारत के वीर
हो जाती माँ भारती भी गदगद
जब जन्म लेते हैं भारत के वीर
मातृभूमि की रक्षा हेतु बेझिझक
करते अर्पण अपना तन मन धन
न कमी हैं वीरता में , भुजाओं में अद्भुत बल
न कम दिखता साहस करते जब ये ललकार
मिलती शिक्षा जिनको बाल्यकाल से ही
स्वाभिमान और देशभक्ति के संस्कारों की
रखते लाज माता के संस्कारों की बन सपूत
रख कर्तव्यों को सर्वप्रथम अड़े रहते यूँ रक्षार्थ
देते हर पल चुनौती दुश्मनों को बन ये काल
बचाने अपनी मातृभूमि की आन - बान - शान।
