STORYMIRROR

yaman chhonkar

Inspirational

4  

yaman chhonkar

Inspirational

भारत के वीर जवान

भारत के वीर जवान

1 min
398

घर को अपने छोड़कर

चल देता सर पर

बांध कफन,

रिपु की गोली खाता है

अपना सीना तान कर

मृदु भाषी होता है

जीवन की परवाह नहीं

घर वाले रस्ता देखें

आयेगा कब पूत इधर

शान से परवान चढ़

रिपुमर्दन को डटा रहा

उन बर्फीले वीरानों में

भारत माता गर्वित होती

ऐसे पूत को देखकर

मर्यादाओं का सम्मान कर

वीर तभी कहलाता है

जबधरा को सींचे

अपने लहू से

वहाँ पूत खड़ा है गोली खाने

यहाँ पिता खड़ा खलिहान पर

सच में मानवता की खातिर

कितनों ने बलिदान दिया

भारत माँ की रक्षा में

हरपल कुर्बान किया

अपने पूतों का दान कर।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational