STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

प्रभु श्री गणेश

प्रभु श्री गणेश

1 min
262

विघ्नहर्ता ओर मंगलकर्ता श्री गणेश

शुभ, मंगल कार्य के दाता, श्री गणेश

जो व्यक्ति मन से याद करे, श्री गणेश

उसके जीवन का कटे, सकल क्लेश


मोदक अतिप्रिय, सब देवों में हो श्रेष्ठ

मूषक आपका वाहन, प्रभु श्री गणेश

प्रथम पूज्य, आपकी जय हो, श्री गणेश

आप बुद्धि के दाता, आप हो विघ्नेश


भाद्र शुक्ल चतुर्थी को जन्मे, श्री गणेश

यूं तो निराकार है, आप प्रभु श्री गणेश

पर भक्तों के लिये, पहने आप नाना वेश

आपकी माता पार्वती, ओर पिता महादेव


भाई देव सेनापति, श्री कुमार कार्तिकेय

जो सच्चे दिल से नाम लेता, श्री गणेश

उसके जीवन में मंगल का होता, प्रवेश 

जो भी जपता नित, नाम प्रभु श्री गणेश


उसकी खुशियों से होती रहे, नितभेंट

जो भी भक्ति करता है, प्रभु श्री गणेश

पत्नी आपकी माता रिद्धि ओर सिद्धि

पुत्र है, आपके शुभ, लाभ, सत्य प्रदेश


साखी आया शरण, प्रभु श्री गणेश

दया करो, भक्ति का दे, दो प्रभु देश

मिटाओ, अज्ञान प्रभु जो भी है, लेश

तेरी रजा बिन न हिले, कोई, पत्ता, केश


सच का बनूँ पुजारी, रखूं ईमानदारी

ऐसा बनाना मुझे, प्रभु व्यक्ति, विशेष

अपने कर्म को सही करूं, श्री गणेश

ऐसा सर पर हाथ रखना, श्री गणेश


विघ्नहर्ता ओर मंगलकर्ता श्री गणेश

आपकी भक्ति में खोया रहूं, श्री गणेश

ऐसा मुझे वरदान देना, प्रभु श्री गणेश

तम मिटाने को, में बन जाऊं दीप श्रेष्ठ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational