STORYMIRROR

Aryan Sethi

Action Others

4  

Aryan Sethi

Action Others

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान कहाँ है

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान कहाँ है

1 min
335

गाँधी सुभाष नेहरू से इंसान कहाँ है

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान कहाँ है

कहाँ है आज वो हौसले सर परसती के

सर को कटाने वाले नव जवान कहाँ है

जो जान दिया करते थे एक दूजे के लिए

वो हिन्दू कहाँ है वो मुस्लमान कहाँ है

जहाँ शाखों पर रहा करती थी कभी सोने की चिड़िया

वो शाख कहाँ है वो गुलिस्तां कहाँ

जहाँ झरते थे पत्थरों से कभी दूध के झरने

अब देते नहीं दिखाई वो पाषाण कहाँ है

थी बनती पसीने से जिनकी मोतियों की लड़ी

वो मोतियों की खेती वो किसान कहाँ

जहाँ बच्चे बच्चे के मैं में देश प्रेम था

वो प्यार की हिलोर वो तूफ़ान कहाँ है

हम जंग में आज़ादी की अनेक एक थे

अब काँटा फसा दिलो के दरमियान कहाँ है

जो देश की आज़ादी को लहू में रंग गया

पंद्रह अगस्त आया वो निशां कहाँ है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action