STORYMIRROR

Aryan Sethi

Romance Inspirational Children

4  

Aryan Sethi

Romance Inspirational Children

धरती की धुन - प्रकृति

धरती की धुन - प्रकृति

1 min
381

धरती का श्रृंगार निराला

जैसे हो अमृत का प्याला

इन्द्र देव की बरखा की ताल

ने मस्त करदी मोहक मयूर की चाल


धरा माँ के आँचल में अम्बर

कहीं हरी दुशाला कहीं पुष्प सुंदर

इक ओर सरिता गाती गीत

इक ओर कल कल झरना छेड़ता संगीत


सतरंगी इंद्रधनुष से आकाश रमा

यूँ ही नहीं है धरती उसकी प्रियतमा

कोयल के मृदुल स्वर से हुआ वन चकित

नन्हे हिरन की अठखेलियों से हुए सब पुलकित


सूरज चंदा तारे इसके अलंकार के अंग

पवन, मेघ, जल इसे देख बजाते मृदंग।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance