STORYMIRROR

Aryan Sethi

Drama Action Classics

4  

Aryan Sethi

Drama Action Classics

रास्ता ही मंजिल है पता ना था

रास्ता ही मंजिल है पता ना था

1 min
393

रास्ता ही मंजिल है पता ना था

रास्ते पर चलते रहे, कभी गम मिले कभी मिली खुशी

कभी तेज़ चली, कभी थोडी रुकी

शायद थी वो जिंदगी 


कुछ देर तो सोचने रुका था मैं

पर रास्ता ही मंजिल है पता ना था


कुछ लोग नए मिलते गए, पुराने कुछ कहीं खो गए

कुछ रिश्ते नये बनते गए, पुराने कुछ कहीं छूट गए

वो जो मिले उस रास्ते पर, कुछ साथ मंज़िल पर चल चले

जो साथ है अपने, वही तो मंज़िल है पता ना था


मंज़िल की चाह में

कितना घूमा, कितना भटका

जब थक कर, रुक कर देखा तो

रास्ता ही मंज़िल है पता चला।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama