STORYMIRROR

Lakshman Jha

Romance

4  

Lakshman Jha

Romance

“ साजन तेरे साथ रहूँगी “

“ साजन तेरे साथ रहूँगी “

1 min
255



याद बहुत तुम आते हो, नींदों में हमें सताते हो!

चोरी चोरी चुपके चुपके, मेरे सपनों में आ जाते हो !!

याद बहुत तुम आते हो, नींदों में हमें सताते हो !

चोरी चोरी चुपके चुपके, मेरे सपनों में आ जाते हो !!


नजरों से ही हम बात करें, बिन छूए हम एहसास करें !

आँख मिचोली कर कर के, सपनों में भी हम दूर रहें !!


जब सपने टूट जातें हैं, तुम ओझल हो जाते हो !

चोरी चोरी चुपके चुपके, मेरे सपनों में आ जाते हो !! 

याद बहुत तुम आते हो, नींदों में हमें सताते हो !

चोरी चोरी चुपके चुपके, मेरे सपनों में आ जाते हो !!


पता नहीं तुम कब आओगे, किस्मत मेरी चमकाओगे !

नयनों से मेरे आँसू बहते हैं, उसको कैसे तुम रुकवाओगे !!


सबके साजन साथ रहे, तुम तो छोड़ चले जाते हो !

चोरी चोरी चुपके चुपके, मेरे सपनों में आ जाते हो !!

याद बहुत तुम आते हो, नींदों में हमें सताते हो !

चोरी चोरी चुपके चुपके, मेरे सपनों में आ जाते हो !!


साथ निभाना है तो निभाओ, प्यार का कोई राग सुनाओ !

सपनों में आना तुम छोड़ो, सात जनम का साथ निभाओ !!


हम तो अब तेरे साथ रहेंगे जहाँ जहाँ तुम रहते हो !

चोरी चोरी चुपके चुपके, मेरे सपनों में आ जाते हो !!

याद बहुत तुम आते हो, नींदों में हमें सताते हो !

चोरी चोरी चुपके चुपके, मेरे सपनों में आ जाते हो !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance