STORYMIRROR

Sriram Mishra

Comedy

3  

Sriram Mishra

Comedy

साहब पूछो मत

साहब पूछो मत

1 min
274

जिन्दगी कुछ लम्हे कुछ पल नादान क्या हुए ।

हम तो इतने बदनाम हो गये साहब कि पूछो मत। ।


एक दोस्त की शादी में सिर्फ एक शाम। 

जाम पे जाम हो गए साहब कि पूछो मत।।


अगर उस भीड में उनसे इश्क फरमाते तो। 

हम नीलाम हो जाते साहब की पूछो मत। ।


अगर गलती से उनसे प्यार हो जाता और हम खो जाते।

तो पहली वाली मैडम से हाथ धो जाते साहब पूछो मत। ।


चलो अच्छा हुआ साहब दूर से ही आँख सेंकते रहे। 

नही तो उसके भाईयों से भी पकडे जाते कि पूछो मत।। 


अब तो अकेले तन्हाई में ही सो जाते हैं साहब। 

नही तो उनके यादों में जागते रहते थे कि पूछो मत ।।


चलो अच्छा हुआ की एक बीमारी दूर हो गयी ।

नही तो टेंशन में इतनी दवा खाते थे कि पूछो मत। ।


और एक दिन नौकरी की परीक्षा देने गये। 

रिजल्ट ऐसा आया साहब की पूछो मत। ।


अब सोचते हैं साहब क्या गडबड हो गया।

थोडा सा पढ कर आये होते तो पूछो मत। ।


अरे साहब न इश्क फरमाते न नम्बर कम आते। 

आज हम भी सरकारी नौकरी में होते की पूछो मत। ।


चलो अच्छा हुआ मैं था मेरे आगे पीछे कोई नही। 

आप होते तो घरवालों से इतना मार खाते पूछो मत। ।


जनाब अब जरा मुस्कुराओ तो सही क्योंकि आप मेरे साथ हैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy