रूको अभी कुछ दिन !
रूको अभी कुछ दिन !
रूको अभी कुछ दिन
अपने अपने घरों ही रूको,
प्रकृति अभी खुद को
मरम्मत करने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
अपने संयम का परिचय दो,
प्रकृति अभी हवाओं को
शुद्ध करने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
खुद को व्यथित ना करो
प्रकृति अभी खुद को
व्यवस्थित करने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
खुद से प्रसंज्ञान लेना सिखो
प्रकृति अभी वातावरण को
फिर से संतुलित करने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
अपना निश्चय दृढ़ करना सिखो
प्रकृति अभी खुद को फिर से
सुदृढ़ करने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
खुद को जोडना सिख लो
प्रकृति अभी टुटे सितारों को
फिर से सजाने में लगी है !
रूको अभी कुछ दिन
समझौता करना सीख लो
प्रकृति अभी नैसर्गिक स्रोतों
में
सामंजस्य बैठाने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
आत्ममंथन करना सिख लो
प्रकृति अभी समंदर और नदियों को
आपस में मिलाने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
संक्रमण की भाषा समझ लो
प्रकृति अभी सभी को इस कोरोना
संक्रमण से बचाने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
इशारों को पढ़ना सीख लो
प्रकृति अभी अपनी सौंदर्य छटा
फिर से लौटाने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
की दर्द और पीड़ा सह लो
प्रकृति अभी हमारे किए गए
आघातों पर मलहम लगाने में जुटी है !
रूको अभी कुछ दिन
खुद का अस्तित्व बचाना सिख लो
प्रकृति अभी खुद का वर्चस्व
लौटाने में जुटी हैं !
रूको अभी कुछ दिन
घर पर रहना सीख लो
प्रकृति तुम्हें तुमहारा सब कुछ
फिर से लौटाने में जुटी है !