Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Sanam Writer

Inspirational

4  

Sanam Writer

Inspirational

कर्ण-अर्जुन महायुद्ध

कर्ण-अर्जुन महायुद्ध

3 mins
794


रणभूमि वो कुरुक्षेत्र की क्या क्या उसने देखा था

अति रथी भीष्म को भी विवश उसने देखा था

देखे उसने छल कपट देखे शीश अनेकों कटते

स्वयं की छाती को शीश और रक्त से सनते


पर जो अब तक ना देखा था वो होने वाला था

दो भाई भिड़ने वाले थे तांडव होने वाला था

एक तरफ था सूर्यपुत्र तो एक तरफ गांडीव धारी

एक तरफ मद्रराज थे एक तरफ थे गिरिधारी


एक तरफ व्यंग के बाण थे एक तरफ गीता का ज्ञान

एक तरफ भगवान साथ थे एक तरफ श्रापों का साथ

इंद्रदेव का दिया अस्त्र तो अब ना साथ कर्ण के था

लेकिन फिर भी हर पहलू में अर्जुन से वो बेहतर था


कहा कृष्ण ने की हे अर्जुन सामना तो कर लोगे

क्या कर्ण के घातक वार को अपने ऊपर सह लोगे

अर्जुन बोले सूतपुत्र पर इतना विश्वास ठीक नहीं

मेरे सारथी का उसकी प्रशंसा करना ठीक नहीं


कहा कृष्ण ने शत्रु को कम ठहराना ठीक नहीं

सूर्यपुत्र है अंगराज उसे कम ठहराना ठीक नहीं

मद्रराज बोले राधेय से अर्जुन से क्या लड़ पाओगे

अभी देखना रणभूमि से स्वयं ही लौट जाओगे


कहा कर्ण ने मद्रराज रथ आगे को ले जाओ मेरा

केशव की तरह आप भी थोड़ा साथ निभाओ मेरा

कृष्ण ने तो अर्जुन को साहस से भर डाला है

साथ कृष्ण अर्जुन के हैं वो कितना किस्मतवाला है


आए युदिष्ठिर सामने कर्ण के मार्ग में खड़े हुए

अपने भाई की रक्षा को निडर होकर अड़े हुए

कहा कर्ण ने इन हाथों में पासा ही तो भाता है

जाओ युदिष्ठिर जुआ खेलो तुमको बस वही आता है


नकुल सहदेव भी आए रोकने पर ना कोई बात बनी

कहा कर्ण ने बालकों से युद्ध करने का समय नहीं

समय आ गया दोनों भाई जब आमने सामने आए

दृश्य देखकर यह मानव तो क्या देवता भी घबराए


प्रारंभ हुआ युद्ध दोनों में बाण अनेकों ताने गए

इस युद्ध में दोनों पक्षों के सैनिक अनेकों मारे गए

शंकर का रौद्र रूप बन कर्ण ने युद्ध में पैर धरा

अर्जुन का भी रूप देख काँप उठी सारी धरा


अर्जुन के बाणों से कर्ण का रक्त बह निकला

अंगराज के वारों से अर्जुन भी घायल हुआ

तभी कर्ण के एक वार से अर्जुन का मुकुट गिरा

पर अस्त हुए जो सूर्यदेव तो अर्जुन वध टल गया


अगले दिन फिर युद्ध हुआ कर्ण को पता थी यह बात

विजय के समीप हूँ अब मेरा भाग्य करेगा कोई घात

युद्धभूमि में दोनों आए पर अब अंत सुनिश्चित था

कुंती के दो पुत्रों में से किसी एक का वध निश्चित था


धरती ने जकड़ लिया अंगराज के रथ का चक्र

धीरे धीरे धसने लगा फिर पहिया धरती के अंदर

कहा शल्य से कर्ण ने जाकर रथ का चक्र निकालो

सारथी हो तुम मेरे तो युद्ध की कमान सम्भालो


कहा शल्य ने की मैं कोई सहायता नहीं करूंगा

अपने भांजों के साथ विश्वास घात नहीं करूंगा

उतरा रथ से स्वयं अंगराज अर्जुन को बतलाया

निशस्त्र पर वार मत करना अर्जुन को चेताया


इतने में खुद बोल उठे भगवान देखते क्या हो

उसके रथ पर वापस आने की राहा देखते क्या हो

गांडीव उठा कर अपना युद्ध विराम कर डालो

ये मेरा आदेश है अर्जुन कर्ण वध कर डालो


अर्जुन बोले कि हे केशव कैसे उसको मारूं

निशस्त्र है वो इस समय कैसे शस्त्र उठा लूँ

याद करो अभिमन्यु को वो भी तो अकेला था

जब इसने कौरव सेना संग उस बालक को घेरा था


कर्ण बोला हे लीलाधर ये कैसी लीला है

क्या अर्जुन ने तुमसे छल करना सीखा है

हे राधेय छल कपट की बात ज़रा ना करना

उससे पहले द्यूत सभा को याद ज़रा कर लेना


देखते क्या हो गांडीव धारी जल्दी बाण चलाओ

मैं फिर कुछ ना कर पाऊंगा जल्दी शस्त्र उठाओ

फिर अर्जुन ने तीर चलाया सीधा अंगराज पर

शीश गिरा फिर अंगराज का कुरुक्षेत्र की भू पर


दुर्योधन के नेत्रों से फिर जल धारा बह उठी

पत्थर दिल की आँखें झरना बन बह उठी

कुंती ने फिर सत्य बताया सबको अंगराज का

मित्र के मित्र का भारत के दीपित ताज का


अर्जुन जीता युद्ध कृष्ण के मार्गदर्शन से

जीत गया युद्ध अपने भाई कर्ण से

लेकिन कर्ण आज भी वीरों में प्रथम आता है

सर्वेश्रेष्ठ में अर्जुन संग उसका नाम भी आता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational