STORYMIRROR

Sanam Writer

Others

3  

Sanam Writer

Others

माँ

माँ

1 min
162

जब मैं अपनी पहली कमाई माँ को दूंगा

तब वो बहुत खुश हो जाएगी और मैं पूछूँगा

माँ इतनी खुश क्यों है वो बोलेगी ये तेरी पहली कमाई है

इसका मतलब तू अब बड़ा हो गया है ज़िम्मेदार हो गया है


तो क्या अब मैं तेरी गोद में सर रखकर नहीं सो पाऊंगा

क्या अब तू मुझे सुबह आवाज़ देकर नहीं उठाएगी

क्या अब मैं इतना व्यस्त हो जाऊंगा की तुझे समय ना दे सकूं

और क्या अब हम दोनों पहले की तरह मस्ती नहीं कर पाएंगे


वो बोलेगी नहीं बेटा क्योंकि अब तू बड़ा हो गया है

कमाने लगा है अब तेरे पास समय नहीं होगा ना

तेरी गोद से उतर इतनी जल्दी खड़ा नहीं होना चाहता

अगर तुझे समय ना दे सकूं तो बड़ा नहीं होना चाहता।


Rate this content
Log in