Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Sanam Writer

Abstract

4.5  

Sanam Writer

Abstract

प्रताप का प्रताप

प्रताप का प्रताप

3 mins
325


झूठे इतिहास में शौर्य दबकर रह गया

जो विजयी था वो पराजित हो गया

मुगलों का बादशाह बना नायक सबका

राजपूतों का सरताज कहीं खो सा गया


जिन जिन को ऐसा लगता है एक सवाल उनसे

जो युद्ध भूमि में आया ही नहीं वो जीता कैसे

राजा उनका ना जीता ना अपना राजा हारा था

बरसों से लेकिन कुछ गलत इतिहास हमारा था


अकबर ने एक एक कर सारा भारत जीत लिया

मेवाड़ तरफ जब कदम बढ़ा तो राणा ने रोक लिया

अकबर ने सोचा कि प्रताप को थोड़ा डराता हूँ 

उसके सामने अपनी झूठी तारीफ कराता हूँ


मान सिंह को भेजा उसने राणा के दरबार में

भोज कराया उसे राणा ने राजकीय सम्मान से

लेकिन मान की बातें सुन राणा भी क्रोध में आए

कहा मान को जाकर अकबर को यह बात बताए


अंग अंग कट जाए मगर शीश यह झुकेगा नहीं

अकबर से कहना उसका ज़ोर मेवाड़ में चलेगा नहीं

लज्जित होकर मान अकबर के पास वापस आया

दुख भरी वाणी में उसने प्रताप का संदेश सुनाया


क्रोध में आकर अकबर ने कहा सेना को तैयार करो

जाओ जाकर जल्द से जल्द महाराणा पर वार करो

अकबर की सेना के आगे छोटी राणा की सेना थी

राणा के साथ मगर विश्वसनीय भीलों की सेना थी


हल्दीघाटी के मैदान में युद्ध करने सेनाएं आईं

अकबर कि सेना मगर छल कपट भी अपने संग लाई

प्रताप संग उनके शौर्य को टक्कर देने वाला था

वो और कोई नहीं उनका चेतक मतवाला था


हल्दीघाटी फिर धीरे धीरे लाशों का अंबार हुआ

नर हो या की हाथी घोड़े सब ही का संहार हुआ

महाराणा ने दिखलाया क्या करती है उनकी शमशीर

बहलोल खां को अश्व सहित बीच में से दिया चीर


महाराणा की छोटी सेना कब तक आखिर टिक पाती

तोपों के आगे तलवारें कब तक आखिर लड़ पाती

एक समय पर मुगलों के पास था मेवाड़ी राज

अब जाने क्या आगे करने वाला है मेवाड़ी सरताज


चेतक पर होकर सवार महाराणा जंगल की ओर चले

मातृभूमि की रक्षा हेतु वे उसका भी दामन छोड़ चले

नाला एक बड़ा सा देख महाराणा चिंता में आए

सोचें कि चेतक कैसे इतनी लंबी छलांग लगाए


जब तक सोचा महाराणा ने चेतक ने कर डाला था

नेत्र बंद करते ही चेतक ने नाला पार कर डाला था

लेकिन उसके बाद फिर भू पर गिर गया अश्व महान

वो महाराणा का भाई जैसा यही थी उसकी पहचान


चेतक वीरगति प्राप्त कर हमेशा के लिए जो सोया

जिसके नेत्र पत्थर के थे वो प्रताप भी जमकर रोया

जैसे तैसे परिवार सहित जंगल में एक स्थान बनाया

घास की रोटी भी खाई भाग्य ने कैसा दिन दिखलाया


संतान का हाल देख पिता फिर चुप ना रह सके

अकबर से संधि करने को पत्र लिखने को आगे बढ़े

थाम लिया हाथ पत्नी ने कहा कि ये क्या करते हो

अनगिन सैनिक और चेतक का उपहास करते हो


बात सुन महारानी की प्रताप ने फिर ठान लिया

मेवाड़ हमारा होगा फिरसे उन्होंने प्रण लिया

पर अभी मेवाड़ को छोड़ना ही आखिरी मार्ग बचा

मातृभूमि की रक्षा हेतु उनको मेवाड़ छोड़ना पड़ा


जंगल में चलते चलते उनको फिर आहट सी आई

जय महाराणा जय महाराणा की गूंज कानों में आई

देखा तो सामने मेवाड़ का सच्चा सेवक खड़ा था

भामा शाह के रूप में मेवाड़ का रक्षक खड़ा था


बोले भामा शाह ये मेरा सारा धन तुम लेलो

चाहो तो मेरे रक्त कि बूंद बूंद भी तुम लेलो

पर मेवाड़ को मुगलों के आतंक से मुक्ति देदो

प्रताप का प्रताप दिखलाओ चाहे कुछ भी लेलो


गले लगाया भामा शाह को रो पड़े फिरसे प्रताप

लेकर धन सारा उनका सेना बनाने में जुटे प्रताप

एक दिन ऐसा भी आया कि मेवाड़ पर हमला बोला

रौद्र रूप महाराणा का देख अकबर का सिंहासन डोला


एक एक कर महाराणा ने हर एक किला फिर जीत लिया

मेवाड़ पर राजपूतों का ध्वज लहरा जनता को उपहार दिया

भाग गया अकबर अपनी सब सेना ले लाहौर की ओर

फिर ना देखा उसने जीवन भर मेवाड़ की ओर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract