STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Inspirational

4  

Sudhir Srivastava

Inspirational

सोचना क्या है?

सोचना क्या है?

3 mins
359

हमारा देश

विडंबनाओं से भरा है,

तभी तो हम बहुत कुछ

ऐसा कर जाते हैं

जो हमें करना नहीं चाहिए था।

परंतु अति उत्साह और

बिना सोचे विचारे हम

अपने श्रम और समय

दोनों को बरबाद कर देते हैं,

और चलो कोई बात नहीं

कहकर टाल जाते हैं।

उसके पीछे बस

मात्र इतना सा कारण है

कि हम जो सोचते हैं

वो करते नहीं,

अधिकतर हम वो ही करते हैं

जिसकी जरूरत नहीं ।

हम औरों की चिंता करते हैं

लोग क्या कहेंगे सोचते हैं,

ये ऐसा है,वो वैसा है

इसमें परेशान रहते हैं

बेकार की उधेड़बुन में उलझ

अपना ही नुकसान करते हैं।

सच यह है कि

हम भी बड़े अजीब है,

जो सोचने की जरूरत है

उससे पीछा छुड़ाते फिरते हैं,

जिससे हमारा भला हो

वह सोचने की

जहमत से बचते हैं।

अच्छा है अब तो सँभल जाइए

सोचिए, सोचिए और सोचकर सोचिए

वास्तव में हमें सोचना क्या है?

हमें अपने हित का सोचना है

या फिर हमें औरों की

फिक्र में ही डूबे रहना है।

फैसला आपको करना है

कम से कम यही सोचकर सोचिए

आखिर, आपको सोचना क्या है?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational