Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

V. Aaradhyaa

Abstract

4  

V. Aaradhyaa

Abstract

रूह तक का रास्ता बहुत लंबा था

रूह तक का रास्ता बहुत लंबा था

1 min
221


जब ज़िन्दगी से तल्ख़ कुछ तजरबे हासिल हुए ,

तब कहीं इन सुर्ख़ रू लोगों में हम शामिल हुए !


बात करने को थी अंदर इक ख़मोशी यूँ बेक़रार ,

और बाहर के शोर में दुनिया के सब ग़ाफ़िल हुए !


आए थे दुनिया में जब तो ज़ेहन बिल्कुल पाक था ,

अब के लोग और हसद तो बाद में यहाँ दाख़िल हुए !


यूँ मयस्सर हुई थी ज़माने की हमें हर शै भी मगर ,

जब किया हमने किसी से इश्क़ तब भी कामिल हुए !


रास्ता लंबा था इतना कि रूह तक जाता भी कौन,

बेहिसी के दौर में सब जिस्म पर फिजूल माइल हुए !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract