Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.
Revolutionize India's governance. Click now to secure 'Factory Resets of Governance Rules'—A business plan for a healthy and robust democracy, with a potential to reduce taxes.

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

4  

Preeti Sharma "ASEEM"

Inspirational

रोटी की कीमत

रोटी की कीमत

1 min
44


रोटी जिंदगी को

जिंदगी देती है।

सच कहे

तो उम्रभर की

जद्दोजहद 

इसी से जुड़ी है।


सारी समस्याएं

इस से बहुत बड़ी है।


भागते है ?

दिन-रात

दो वक्त की

रोटी कमाने के लिए।


छोड़ जाते हैं जिनको मिलती है। 

रोटी काम परजाने के लिए।


फिर !

क्यों ?

भागते रहते है।

उस रोटी के लिए।


हमारे चेहरे की चमक

हमारी आत्मा की तृप्ति है।

जीवन की अमूल्य निधि है।


इसकी कीमत पहचानें ।

यह ईश्वर की अमूल्य कृति है।


देखता हूँ जब दूसरी तरफ।

 जो तरसते हैं एक रोटी को भी

एक रोटी के लिए

मौत पा जाते हैं ।


सम्मान करें रोटी का

जिन्हें मिलती है।

और जिन्हें नहीं मिलती ।


इसी रोटी के लिए

इतिहास बदल जाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational