रोको मत जानें दो
रोको मत जानें दो
ये रोको मत जाने दो ।
बच्चा है मत तानें दो।।
बड़ी जोर से भूख लगी,
जो मन चाहे खानें दो।।
ये बच्चा नादान बेचारा,
मधुर स्वरों पे गानें दो।
कहनें को यह चाह रहा,
उन बातों को लाने दो।।
बूझो मत यूं यार पहेली,
मन चाहे जो आने दो।।
तड़प रहा बेचारा पक्षी,
उसको भी कुछ दाने दो।।।
