STORYMIRROR

Naveen kumar Bhatt

Others

3  

Naveen kumar Bhatt

Others

नेक दिल

नेक दिल

1 min
190

बड़ा नेक दिल है दुखाते नहीं हैं।

हो रोते बहुत पर रूलाते नहीं हैं।


उन्हें याद करके ये आंखें हैं रोती,

चली जा रही है ये आंखों ज्योति,

भूलना चाहते पल भुलाते नहीं हैं

बड़ा नेक दिल है दुखाते नहीं हैं।


बड़ी सीधी साधी है भोली भाली,

खुले बाल है कान पर झूमें बाली,

बहुत चाहते है पर बुलाते नहीं है।

बड़ा नेक दिल है दुखाते नहीं हैं।


प्रेम की वेदना को समझने लगी,

रात दिन व्याकुल सी रहने लगी,

सोचकर बात वो डुबाते नहीं है

बड़ा नेक दिल है दुखाते नहीं हैं।


Rate this content
Log in