Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

रंग लगाने आ जाना

रंग लगाने आ जाना

1 min
210


भूल कर ही सही मगर दीदार दिखाने आ जाना,

इस होली पर दिलबर मेरे रंग लगाने आ जाना।


नींद खोकर यादों में तेरी बहुत जगी हैं आँखे ये,

थकी नजर के इस दरिये में डूब जाने आ जाना।


झूठा नहीं हो सकता तेरा ये आंखों का इजहार,

एक दफा फिर से ये एतबार जगाने आ जाना।


सहमी सहमी सी रहती हैं मेरे दिल की धड़कन,

अपनी धड़कन से मेरा दिल धड़काने आ जाना।


तेरे हुस्न के रंगों की फकत अब तलब रही आखरी,

मेरी बेनूर ज़िन्दगी में तुम फिर रंग जमाने आ जाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract