रक्षाबंधन भाई-बहन का प्यार
रक्षाबंधन भाई-बहन का प्यार
सावन का पावन ये महीना, खुशियों का संसार है ।
कि रक्षाबंधन, बहनों की रक्षा का त्यौहार है ।।
राखी के धागों में बसता, भाई बहन का प्यार है।
कि रक्षाबंधन, बहनों की रक्षा का त्योहार है।।
बहन वो प्यारी गुड़िया होती, हम जिसके संग खेले हैं।
घर-गृहस्थी की खुशियां और अभावों को भी झेले हैं ।
बहन ने घर को स्वर्ग बनाया और सबको सहयोग दिया।
बहन में मां की परछाई है, कभी बहुत उपदेश दिया।
रक्षाबंधन उस बहना का, प्यार भरा दुलार हैं।।
कि रक्षाबंधन, बहनों की रक्षा का त्योहार है।।
समझो एक-एक धागा, जिसने राखी कलाई पर बांधा है।
धरती के सारी बहनों को, सभी भाई का वादा है ।
सब की सुरक्षा और प्रतिष्ठा का, ध्यान भाई को रखना है।
चाहे अपनी हो, चाहे समाज में किसी की बहना है।।
राखी के बंधन को निभाना, रक्षाबंधन का सार है।।
कि रक्षाबंधन, बहनों के रक्षा का त्यौहार है।।
आओ आज हम सभी भाई भी, बहनों से वादा करते हैं।
बहनों की इज्जत- प्रतिष्ठा के लिए किसी से भी लड़ते हैं।
यह समाज जो दोहरी नीति, अभी भी अपनाया करता ।
उस समाज को हम बदलें और उसे दिखाएं नया रास्ता ।
प्रेम प्रतीक का रक्षाबंधन बहन खुशी इज़हार है।
कि रक्षाबंधन, बहनों के रक्षा का त्यौहार है।।
