रक्षा बंधन
रक्षा बंधन
अटूट प्रेम श्रद्धा बंधन
एक धागा, धागा मात्र नहीं,
संवेदना है, विश्वास है, आस्था है,
रक्षा की, सम्मान की, आदर की,
बहन भाई के बीच के प्रेम की,
आदि–अनादि काल से चली,
समृद्धशाली विरासत और परंपरा,
जो अडिग व अनवरत है उस समर्पण की,
जो दर्शाती है कि मातृ शक्ति के सम्मान को,
ये बंधन नहीं, यह बोध है धर्म और कर्तव्य का,
परिचायक है, संबंधों के निर्वहन का,
ये रक्षा बंधन राखी का त्यौहार,
सनातन की परंपरा की वैज्ञानिक सोच,
जिसमे सृजन है, सम्मान है,
मातृ शक्ति का वंदन है, अभिनंदन है।
बहनों का भाई के प्रति,
भाई का बहन के प्रति,
अद्भुत –वात्सल्यता, प्रेम, सद्भाव युक्त पर्व,
जिसका कोई तोड़ नहीं, विकल्प नहीं,
अनमोल है, बेजोड़ है।
