रिवाज के नाम पर
रिवाज के नाम पर
आपने देखा होगा,
आपने जाना होगा,
दिल ने इजाजत दी हो,
या नहीं,
पर आपने माना होगा।
रिवाज के नाम पर,
रस्मों की दुहाई देते लोग।
लहू के नाम पर,
रिश्तों की दुहाई देते लोग।
जन्म देने वाली,
होती एक मां
फिर भी बेटे को,
कुल का दीपक,
बेटी को पराई ही,
सदा कहते लोग।