STORYMIRROR

AMAN SINHA

Tragedy

4  

AMAN SINHA

Tragedy

रिफ्युजी

रिफ्युजी

2 mins
244

घर छोड़ा तो ज़िंदगी ने मुसाफिर बना दिया

अपनी ही ज़मीन पर अपनों ने काफिर बना दिया

हम अंजान रहे इस जहाँ की चालाकियों से

दुनियादारी की सुलूकों ने हमे शातिर बना दिया


जो हाथ थामा करते थे किताबेंं कभी

कलमों का वजन भी जिनको थका जाती थी

आज थामते हैं वो हथियार सभी

जिनकी कभी उठ जाने की भी औकात ना थी


मैंने देखा है अपनों को खोते हुए

बीना आंसू के औरों को रोते हुए

मजाल उनकी क्या जो हमे समझा सके

जिनको देखा है हमने खूनी हाथ धोते हुए


चले थे हम भी राहे वतन परस्ती के

क्या मिला हमको बदले मे वतन परस्ती के

लगा के दाग औरों से हमे जुदा किया

कैसे निभाए वादे हम वतन परस्ती के


कभी हाल ने, कभी हालात से सही होने न दिया

किए थे लाख जत न एक भी लफ्ज कहने न दिया

हुए फना हम जिस वत न के हिफाज़त के लिए

अपना होते हुए भी अपने होने का मान न दिया


दगा हमने दि या या हमने खाई है दगा

वैसे तो सारे ही अपने है पर नहीं कोई एक सगा

हालत किससे करे बयां हाले दिल का अपने

मिले सभी को अपने रहा बस एक मैं ही ठगा


आज जब हम खुद से सवाल करते हैं

क्या वजह है जो हम इतना बवाल करते हैं

क्यों अब पहले सा बाकी नहीं जोश हममे

खुद की सि फ़ारिश औरों से किया करते हैं


मार लेना खुद को जरा सा काम नहीं

हौंसला खुद को दे इसके लिए, इतना आसान नहीं

क्या मिलता है खुद की जान गवाने मे यूँ ही

सवाल जब भी उठे मि ले उनके जवाब नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy