STORYMIRROR

Neha Pandey

Abstract

3  

Neha Pandey

Abstract

रब का तोह्फ़ा

रब का तोह्फ़ा

1 min
271

जो बातों को

हमसे बेहतर समझें

वो कोई और नहीं

माँ है।


जिसकी दुनियां सिर्फ़

बच्चों तक सीमित हो

वो कोई और नही

माँ है।


जो बिन बोले ही

सबकुछ करती हो

वो कोई औऱ नहीं

माँ है।


शुक्रिया करने के

काबिल नहीं है हम

क्योंकि जो हर पल

हमें माफ करती है

वो सिर्फ औऱ सिर्फ़

माँ है ।


रब का दिया हुआ

जो अनमोल तोहफ़ा है

बच्चों के लिए सिर्फ़ उनकी

माँ है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract