रांझण मेरेया
रांझण मेरेया
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
तुझको ही मैने दुवाओं में याद किया
तेरे जिक्र का जुबान पेे स्वाद लिया
दिल के संदूको में तुझे ही छुपा लिया
चिट्ठी तारोंं में भी तेरा ही तो नाम लिया
अंधेरा मेरा तूने ले लिया
तेरा उजला सितारा मेरेेे नाम किया
रांझण मेरेया मेरेया सुन लेे बेलिया बेलिया
दिल था मेरा अब ये तेरा हो लिया ओ पिया...
महफिल में मेरे तू ना रहे वो
महफिल नहीं है महफिल नहीं है
किस्से मेरे नजदीकीयोंके
तुझ संग ही है तुझ संग ही है
कितनी दफा सांझ को मेरी मैंने तेरे ही
ख्यालों से रंगीन किया
रांझण मेरेया मेरेया सुन लेे बेलिया बेलिया
दिल था मेरा अब ये तेरा हो लिया ओ पिया...
फिल्म : ऐ दिल है मुश्किल
धुन : चन्ना मेरेया मेरेया।