STORYMIRROR

Madhu Vashishta

Action Classics Inspirational

4  

Madhu Vashishta

Action Classics Inspirational

राम नाम जपन।

राम नाम जपन।

1 min
253

राम नाम में सार है

राम नाम के जपने से ही होता भवसागर पार है।

राम से बड़ा राम का नाम।

राम नाम के जपने से ही बन जाते हैं सब बिगड़े काम।

राम नाम ही जपा करो।

ईर्ष्या द्वेष से बचा करो।

हनुमान जी ने सब को दिया राम नाम का मंत्र।


मैं खुद भी हो गए अजर अमर।

रामजपन के कारण ही हैं वह यत्र तत्र और सर्वत्र।

राम नाम ही सार है जप ले मनवा राम नाम को

अब और किस चीज का इंतजार है।


राम नाम है ऐसा खजाना

मरणोपरांत भी केवल वही साथ जाना।

कैसी चिंता और कैसा घबराना

राम नाम जपने से ही मिल जाएगा

तुझे मन की संतुष्टि का खजाना।

निरंतर जो भी राम नाम का जप करेगा।


स्वत: ही वह हनुमान जी का प्यारा भक्त बनेगा‌

जप ले मन में प्यारे राम राम राम।

पूरण होंगे तेरे इस धरती पर सारे काम ,

और राम नाम जपते जपते ही पहुंच जाएगा तू प्रभु के धाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action