STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Abstract Inspirational

4  

Kawaljeet GILL

Abstract Inspirational

राह चलते हुए.....

राह चलते हुए.....

1 min
408


 यूँ ही राहो पर चलते हुए हम किसी को हमसफ़र बना ले ये मुमकिन तो नहीं,

लेकिन कहते है प्यार कभी पूछकर नहीं होता कब हो जाये किसी को पता नहीं चलता,

कब कोई दिल को भाने लग जाये ये किसी को पता नहीं चलता,

दिल पर अपने जज़्बातों पर किसी का जोर नहीं चलता,


याद आ जाता है वो वक्त जब कोई हमारे पीछे पीछे चला आता था,

शायद उसको भी प्यार हो गया होगा हमसे,

उसके एक तरफा प्यार की हमको भी खबर हो चुकी थी,

इससे पहले की वो हमको कुछ कह पाता हमने अपने रास्ते बदल लिए,


उस राह उस मोड़ पर फिर हम कभी नहीं गए,

क्यों कि प्यार कोई खेल नहीं था मेरे लिए जो किसी को हाँ कहकर फिर दिल तोड़ देते,

प्यार को प्यार समझो व्यापार नहीं प्यार को कपड़ों की तरह ना बदलो,

प्यार की राहों पर सोच समझकर चलो ये राहे दिलों को जोड़ती ही नहीं तोड़ती भी है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract