STORYMIRROR

Dr. MULLA ADAM ALI

Inspirational Children

4  

Dr. MULLA ADAM ALI

Inspirational Children

प्यारी सी चिड़िया

प्यारी सी चिड़िया

1 min
4

बारिश की टिप-टिप बूंदे,

कहाँ से आये हो परिंदे ?

नन्ही सी,प्यारी सी चिड़िया रानी,

भीग रही हो क्यों, ज़रा बतानी ?

ठंड लग गई तो,

याद आएगी तुम्हें अपनी नानी ?


दूर से देख लगा मुझे, कोई खिलौना होगा,

नहीं-नहीं नजदीक जाकर ,

मुझे देखना होगा।

देखा तो ठिठुरती नन्ही-सी चिड़िया थी,

स्थिर बैठी, न हिलती न डुलती थी ?


करुणा जाग उठी मेरे मन में,

सूझी एक बात उसी क्षण में।

चोंच न मारना मेरे हाथों में,

ले लो मेरा छाता अपने सिर पे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational