प्यार
प्यार
प्यार से प्यारा अहसास कुछ नहीं है,
तुमसे प्यारा इस जहां में कोई नहीं है,
हर पल तेरी याद मुझको तड़पाती है,
हर वक्त तेरी बाते मुझको रुलाती है,
तुमसे दूर रहना बहुत मुश्किल है,
तुमसे बाते करना बहुत अच्छा लगता है,
कुछ ख्वाब अधूरे से लगते है,
उन ख्वाबों को तुम्हारे साथ पूरा करना है,
रात की चांदनी बहुत खूबसूरत है,
उसकी शीतलता तुम्हारी याद दिलाती है,
प्यार बहुत खूबसूरत अहसास है,
उन प्यारी यादों का अहसास अभी जिन्दा है,
प्यार से प्यारा अहसास कुछ नहीं है।।

