STORYMIRROR

Manu Sweta

Romance

4  

Manu Sweta

Romance

प्यार

प्यार

1 min
23.3K

एक दरिया मेरी ख्वाहिशो का

एक समुंदर तेरी तमन्नाओ का

एक जाम मेरी बर्बादी का

एक पैमाना तेरी आबादी का

टूट जाती है मेरी हर हसरत

तेरी ऐसी बेरुखी पर

तू भी प्यासा रहता होगा

एक ज़र्रा मेरी सांसो का

मैं रोज़ ही सिरहाने पर 

ख्वाब रखकर सो जाती हूं

तू भी उठता होगा नींद से

जब सपना आता होगा मेरे आने का

कितनी उदास रहती है ये चांदनी अक्सर

मेरे चिलमन से जब गुज़रती है

कही बैठा तू भी तो तरसता होगा

तसव्वुर मेरे आने को


सुना है रात को तुमने 

अलविदा कह दिया

बस एक प्यार की

नींद आने को।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance