STORYMIRROR

Pooja Yadav

Abstract

3  

Pooja Yadav

Abstract

प्यार तुमसे है

प्यार तुमसे है

1 min
199

एतबार तुमसे है इंतजार तुमसे है,

हसरतों का करना इकरार तुमसे है।

चाहतें, इबादतें हसरतें और मेरी

आरजुओं की खिली खिली बहार तुमसे है।


ज़िन्दगी की महकी धूप, रोशनी से भरी छाया

और चेहरे पर मुस्कुराहटें आती बार बार तुमसे है।

कई रातें जाग जिसे हर रंग में रंगा

वो दिल में उठने वाली झंकार तुमसे है।


रूह के अर्श पर और दिल के लहू में बहने वाला

ज़िन्दगी का मखमली सा सार तुमसे है।

इस अहसास को सिर्फ प्यार कहना शायद बहुत कम है

पर इससे खूबसूरत शब्द मिलना नामुमकिन है।


तुम सुनना चाहते हो और मैं कहते शर्माऊँगी

हाँ, प्यार तुमसे है, हाँ, प्यार तुमसे है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract