प्यार में धोखा
प्यार में धोखा
प्यार में जिसने धोखा खाया इस संसार में उसने भी नाम कमाया कोई शायर बनकर कोई संगीतकार बनकर किसी ने दर्द भरे गीत लिखे और कोई महान गायक बना.. दुनियां में सिर्फ़ पाने का नाम ज़िन्दगी नहीं है दोस्त जिनका कुछ खो जाता है वो भी ज़िन्दगी जीते है गम के आंसू जरूर पीते हैं पर हंसते भी हैं मुस्कुराते भी है और खुशियां भी मनाते हैं.. प्यार, जिसे इस दुनिया में नहीं मिलता परमेश्वर को वो भी प्यारा होता है क्योंकि, उसकी आह में भी मानवीयता है, प्रेम है और ईश्वर की बन्दगी है.. जीवन में सिर्फ मुस्कुराहट ही सब कुछ नहीं जीवन में नाकामियां भी हमें प्रेम करना सिखाती है हमे इंसान बनना सिखाती है हमे महान बनना सिखाती है और यही सत्य है इस जीवन का प्यार का मोहब्बत का और मोहब्बत में मिले धोखे का..!

