प्यार क्या है
प्यार क्या है
मैंने पूछा क्या प्यार किसी इंसान से होता है ?
उसने कहा नहीं प्यार इंसान से नहीं उसकी रूह से होता है।
मैंने पूछा क्या प्यार किसीकी परिस्थिति से होता है ?
उसने कहा जो प्यार परिस्थिति देख कर हो प्यार नही सौदा है।
मैंने पूछा क्या प्यार भी वक़्त के साथ कम हो जाता है ?
उसने बोला अरे प्यार है कोई खाने मे नमक नही जो कम ज्यादा हो जाए।
मैंने पूछा आखिर यह प्यार क्या है ?
उसने कहा प्यार बस एहसास है किसी के न होते हुए भी हर पल होने का
बिना बोले जिंदगी पूरी जिंदगी किसी के नाम कर देने का
मौसम के साथ तो बहुत कुछ बदलता है लेकिन
जो आखिरी साँस तक न बदले वो है प्यार।

