प्यार की पहली नजर
प्यार की पहली नजर
उस नज़र के सदके जाऊं
जब तुमसे प्यार हुआ।
उस नज़र पर कुर्बान जाऊं
जब तुम्हारा दीदार हुआ।
*******
जब देखा तुम्हें पहिली बार
हम सुध - बुध खो बैठे।
पहिली नज़र में ही
अपना दिल हर बैठे।
*******
तुम्हारे कातिल नयनों ने
किया था मुझे घायल
देख के तुम्हारा सौंदर्य
मैं हो गया था पागल।
*******
तुम्हारे नयन नक्शे पर
मैं फिदा हो गया।
खुद से तुमको आज तक
जुदा नही कर पाया।
*******
मत ऐसे सज संवर के
निकला करो बाजार में।
हम अपना सब कुछ लूटा
देंगे तुम्हारे प्यार में।
*******
प्यार की पहिली नज़र
का भूत अभी तक
मुझपर चढ़ा है।
परन्तु उसकी तरफ से
एक भी कदम आगे
नहीं बढ़ा है।

