STORYMIRROR

Dr pratap Mohan Bhartiya Bhartiya

Romance

4  

Dr pratap Mohan Bhartiya Bhartiya

Romance

प्यार की पहली नजर

प्यार की पहली नजर

1 min
402


उस नज़र के सदके जाऊं 

जब तुमसे प्यार हुआ।

उस नज़र पर कुर्बान जाऊं 

जब तुम्हारा दीदार हुआ।

     *******

जब देखा तुम्हें पहिली बार

हम सुध - बुध खो बैठे।

पहिली नज़र में ही

अपना दिल हर बैठे।

    *******

तुम्हारे कातिल नयनों ने

किया था मुझे घायल

देख के तुम्हारा सौंदर्य

मैं हो गया था पागल।

   *******

तुम्हारे नयन नक्शे पर

मैं फिदा हो गया।

खुद से तुमको आज तक

जुदा नही कर पाया।

    *******

मत ऐसे सज संवर के

निकला करो बाजार में।

हम अपना सब कुछ लूटा

देंगे तुम्हारे प्यार में।

   *******

प्यार की पहिली नज़र 

का भूत अभी तक

मुझपर चढ़ा है।

परन्तु उसकी तरफ से

एक भी कदम आगे

नहीं बढ़ा है।

     


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance