पीला बसंत
पीला बसंत
*- पीला बसंत*
बसंत पंचमी का उत्सव
मां सरस्वती को समर्पित है।
पूजा कर के उनको पीले फूल
पीले वस्त्र करते समर्पित हैं।
*******
पीला रंग मां सरस्वती
को भाता है।
सभी धार्मिक कार्य में भी
पीला रंग नज़र आता है।
********
ज्ञान की देवी सरस्वती
इनका सच्चे मन से
पूजन करें।
और अपने आपको
ज्ञान से भरें।
********
देवी सरस्वती ने वीणा
बजाकर पूरे संसार में
मधुर आवाज फैलाई।
तभी तो सुषुप्त श्रृष्टि
जागृत अवस्था में आई।
********
भगवान शिव और माता पार्वती
का तिलक भी बसंत पंचमी को हुआ था।
और मां सरस्वती का जन्म
भी बसंत पंचमी को हुआ था।
*******
बसंत पंचमी का दिन विवाह
का शुभ मुहूर्त कहलाता है।
इस दिन होने वाला विवाह
सुखमय होता है।
*******
बसंत पंचमी से बसंत ऋतु
का आगमन होता है।
प्रकृति में नई ऊर्जा और उत्साह
का संचार होता है।
