प्यार की निशानी
प्यार की निशानी
अब तो गुजरते हैं उस रास्ते से जिस रास्ते तुम मिले थे
अब तो वो रास्ता भी हमें पहचानता है
उसे भी पता है वो मेरे प्यार की निशानी है
अब तो जाते है हररोज उस इमारत में जहां हम मिले थे
अब तो वो इमारत भी हमें पहचानती है
उसे भी पता है वो मेरे प्यार की निशानी है
अब तो खड़ी रहेती हूं उस जगह घंटो जहां हम खड़े थे
अब तो वो जगह भी हमें पहचानती है
उसे भी पता है वो मेरे प्यार की निशानी है
अब पूछ लेती हूं में उन लोगो को जो हमारे मिलने के साक्षी थे
देखा है कहीं आप ने मेरे यार को वो यहीं आता है हररोज
मुझे ही क्यों नहीं मिलता वो एकबार भी
ऐसी भी क्या बेरुखी मुझ से जो इतना तड़पाते हो मुझे
बहुत प्यार करती है ये निक्स तुम से पागल
थोड़ी देर तो प्यार से मुझ से बात किया करो
एक बार फ़िर से मुझे मिलने की गलती करदो
आधी पागल तो हो ही गई हूं में तुम्हारे प्यार में
अब पूरी पागल करने के लिए एक बार मुझसे प्यार कर लो.

