नहीं होगी
नहीं होगी
1 min
152
हमारे जनाजे पे रोने वालों की कमी नहीं होंगी।
हमें जाते देख आपकी आंखों में नमी नहीं होंगी।।
किया है वादा आपने लबों पे हँसी कभी कामना करना।
हमारे लिए आप अपना तकिया कभी गीला ना करना।।
याद आए कभी हम आपको बस आंखें बंध कर लेना।
टूट जाएंगे सितारा बन के आपकी ख्वाहिश पूरी करने।।
