STORYMIRROR

Kunal Gupta

Romance Children

4  

Kunal Gupta

Romance Children

प्यार का त्याग

प्यार का त्याग

1 min
5

राधा रानी के प्रेम मे है, कृष्ण का प्यार, 

उनकी भक्ति से है, हम कदम आसार, 

मिलन की राहो में, सजती है खुशियों की बहार

कृष्ण के साथ है, राधा रानी का सदैव प्यार।


उनकी प्रेम कथा मैं, बसा है अनोखा प्यार

 भक्ति ही है जीवन का सच्चा आधार 

राधाकृष्ण के प्रेम मे है, सुख का समंदर अपार

 उनकी अनमोल प्रेम कहानी है सबसे है प्यारी यार ।।


राधा रानी के चरण में प्रेम का अमृत मिलता है,

 कृष्ण के साथ हर पल आनंद का फूल खिलता है l

उनकी बाहो में है , सुख और शांति की बहार

राधा कृष्ण का प्रेम है जीवन का असली सार।।


राधा रानी है के चरण है कमल के समान 

उनके नेत्र मानो कोई दिव्य मान ।

कृष्ण की प्रीत में है प्रेम का सम्मान

उनकी भक्ति में खोकर मिलता है जीवन का असली ज्ञान।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance