STORYMIRROR

Manish Carpenter

Drama Romance

5.0  

Manish Carpenter

Drama Romance

प्यार का पहला खत

प्यार का पहला खत

1 min
2.8K


प्यार का पहला ख़त लिखने में

वक़्त तो लगता है

नये परिन्दों को उड़ने में

वक़्त तो लगता है...


जिस्म की बात नहीं थी

उनके दिल तक जाना था

लम्बी दूरी तय करने में

वक़्त तो लगता है...


गाँठ अगर पड़ जाए तो

फिर रिश्ते हों या डोरी

लाख करें कोशिश खुलने में

वक़्त तो लगता है...


हमने इलाज-ए-ज़ख़्म-ए-दिल

तो ढूँढ़ लिया है

गहरे ज़ख़्मों को भरने में

वक़्त तो लगता है...!




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama