प्यार का मिलन
प्यार का मिलन
जब होंगे हम तुम्हारे पास,
तो कयामत निश्चित ही आएगी
धड़कनें दो दिलों की थम जाएगी।
जब होगा वहां चांदनी रात में,
दो दिलों का प्यार भरा मिलन।
दिल की यही खासियत होती है
जब वो मचलता या पिघलता है।
तब दिन-रात कुछ नहीं देखता है
बस उसी के बारे में सोचता है
जिस पर उसका दिल आता है।
मोहब्ब्त में कामयाब वो ही होते हैं
जो छोड़कर वासना की चाहा को।
सिर्फ प्यार को दिल से अपनाते है
और प्यार जैसे पवित्र रिश्ते को।
जीते जी प्यार से निभाते हैं
बस प्यार से ही निभाते हैं।

