STORYMIRROR

Ajay Singla

Romance

3  

Ajay Singla

Romance

प्यार का बंधन

प्यार का बंधन

1 min
163

कितने साल बीत गए

क्या याद है तुम्हे फर्स्ट डेट

जिंदगी तुम ही हो मेरी

तू ही मेरी सोलमेट।


हमारी एनिवर्सरी थी

तुम कर रही थी वेट

बहुत पुराणी बात है ये

याद है क्या सोलमेट।


डायमंड का नेकलेस लाया

तुमने पूछा क्या है रेट

मैंने बोलै इसको छोडो

पहले पहनो सोलमेट।


जब हमारा बेटा हुआ

ये तो थी अनमोल भेंट

कंधे पे मेरे सर को रखकर

बैठी तुम थी सोलमेट।


मीटिंग ऑफिस में है आज

हो रहा हूँ मैं तो लेट

जल्दी से बनाओ खाना

सुन ओ मेरी सोलमेट।


बसना चाहता हूँ मैं यहाँ

खोल दे ये दिल के गेट

कोन सा चैम्बर है मेरा

बताओ मेरे सोलमेट।


बंध रहे हैं प्यार से हम

नहीं करेंगे कभी हेट

जिंदगी के इस सफर में

बिछड़ेंगे न सोलमेट।


जिंदगी दोनों की एक

दोनों का एक ही है फेट

जुदा कभी होंगे न हम तुम

हम रहेंगे सोलमेट।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance