प्यार होता है कैसा
प्यार होता है कैसा
तुमसे मिल के ये हमने है जाना सनम
प्यार होता है कैसा दीवाना सनम।
रूह मरती नहीं जिस्म जल जाते हैं
सात जन्मों का बंधन पुराना सनम।
तुम मेरे साथ हो तो कोई गम नहीं
चाहे फिर कुछ कहे ये ज़माना सनम।
मिलती सबको कहाँ प्यार की दौलतें
मिल गया है ये हमको खज़ाना सनम।
रोज़ होती है तुमसे ये तकरार जो
रूठ गर जाऊँ मैं तुम मनाना सनम।
बात दिल की ही दिल में न रखना कभी
राज़ दिल का न अब तुम छुपाना सनम।
राह मिल ही गयी ' अंजू ' जायें कहाँ
तेरे दिल में ही अपना ठिकाना सनम।