विराम
विराम
1 min
276
अमर है आत्मा
नहीं मरती किसी अस्त्र
किसी शस्त्र से
बदलती है चोला
बार -बार
शरीर का पिंजर
हर बार
नये परिवेश में
ढ़ालता है खुद को
परम्पराओं को
ठुकरा कर
लेटेस्ट फैशन के हिसाब से
मॉडर्न बनता है
सीखता है नयी बातें
जानता है दुनिया को
अपनी नज़र से
आत्मा
कई बार निकलना
चाहती है इसके घेरे से बाहर
संसार के नियम कायदों से
होना चाहती है मुक्त
लेकिन न जाने कौन सी
बेड़ियों से बंधी छटपटाती है
और जीती है उम्र कैद में
अपने सफ़र के विराम तक
