STORYMIRROR

Tarundeep singh Manchanda

Romance

4.9  

Tarundeep singh Manchanda

Romance

प्यार एक खूबसूरत अहसास है

प्यार एक खूबसूरत अहसास है

1 min
600


मन की उड़ान अब भर चुकी है,

थी जो ज़िन्दगी बेरंग वो रंगीन हो चुकी है,

फिर से जीने की चाह बंध गयी है,

झूमना चाहता है फिर ये मन

जैसे झूमता है मौर हर सावन,


पंछियों की किलकारियां भी

अब मीठी लगने लगी हैं,

थी जो ज़िन्दगी नासाज़

अब भरी लगने लगी है,


किसी ने दी है दिल में दस्तक

जो सब बदला हुआ है,

प्यार का दीपक जो बुझा हुआ था

वो भी अब रोशन हो गया है,


बारिश की बूंदों सा ये मन

अब पावन हो गया है,

दिल का कोना था जो

ख़ाली अब भर गया है,


मौसम का बदला नज़ारा है

जो सब नया सा हो गया है,

मन ने भी अब चिड़ियों से

चहकना सीख लिया है,


जौ ना था कभी भी चहका वो

उड़ने की कोशिश कर रहा है,

मंज़िल प्यार की ज़रूर मिलेगी क्योंकि

ये रास्ता अब अहसास की डोर से बंध गया है,


ऐसा बेमिसाल आग़ाज़ हुआ है

जिसने हर लम्हा खूबसूरत कर दिया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance