STORYMIRROR

Tarundeep singh Manchanda

Others

4.5  

Tarundeep singh Manchanda

Others

मासूमियत के मायने

मासूमियत के मायने

2 mins
412


मासूमियत महज़ एक अल्फाज़ नहीं है

यह इन्सान का सबसे बेशकीमती गहना है

इसकी बुनियाद से ही रिश्ते जीवन में एक नई जगह बनाते है

और जीवन को एक नई राह प्रदान करते है


चेहरे पे हल्की मुस्कान साथ जुड़े लोगों को ज़िन्दगी जीने की चाह देती है

नई उमंग को जन्म फिर एक बार दे जाती है

किसी के जीवन में मुस्कान लाने में यह सबसे पहली सीढ़ी बनती है

क्योंकि मुस्कान सिर्फ कहने से नहीं बल्कि अपनेपन के एहसास से ही पनपती है


तुझे जो पसंद है तू वो रंग अपने जीवन में उतार सके

और रंगों की दुनिया में बेखौफ अपना पहला कदम बढ़ा सके

इस खूबसूरत पहलू से हर वो एहसास मुमकिन है जो एक ख़ाली कमरे का हिस्सा था

ये कमरा एक ताले का मोहताज बन चुका था जिसकी चाबी हाथ में होकर भी हाथ में नहीं थी

कमरा फिर एक दिन खुला और आज़ाद हुआ वो एहसास जो वर्षों से क़ैद था


महज़ आधे इंच के अल्फाज़ में वो बेशुमार ताकत है

जिसके परिचय किसी के भी जीवन में खुशहाली ला सकता है

पर आज भी इस लफ्ज़ के एहसास को ग़लत निगाहों से देखा जाता है

की ये तो सिर्फ इन्सान को क

मज़ोर बनाता है जो इस लफ्ज़ को अपने जीवन में उतारता है

पर वो यह भूल जाते है कि ये तो इन्सान के जीवन का वो सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा है जिसकि कोई सानी नहीं है

ये तो इन्सान को सिर्फ मज़बूत बनाता है और ना ही कमज़ोर शब्द से इसका तिरस्कार करता है


मुझे इसके मायने तो पता थे पर लोगों के तानों से कहीं दब चुके थे

फिर से ढूंढने वो दबे एहसास को मेरे कदम आगे बढ़ चुके थे

एक दिन सुबह ने मुझ में एक रोशनी भरी की छोड़ उन बातों को जो तुझे तेरे जीवन से अलग कर दे,

और तुझे किसी गुमनाम रास्ते पर अग्रसर कर दे

सोच लिया था की लोगों की बातों को पीछे छोड़ दूंगा

और जिंदगी के इस पहलू को समझने का हसीन मोका फिर एक बार दूंगा

जब हुआ आगमन तुम्हारा मेरे जीवन में

एक अलग उर्जा ने कर दिया उजाला जीवन में


कोमल रूह की तरह तू जीवन में आया है और हर मुश्किल का हल अपने साथ लाया है

रब के बंदे से मुलाकात हो गई है

जिसने ज़िन्दगी जीने की एक नई चाह फिर से बांध दी है

खुशियां तुझे तेरे जीवन में बेपनाह मिले

क्योंकि तू जो कर रहा है उसका कोई दूसरा रूप नहीं है


Rate this content
Log in