पुजा जैसी लड़की
पुजा जैसी लड़की
पूजा जैसी लड़की मैंने देखी नही
ऑखो की नजर तेरी हटती नहीं
तुझमें जो बात है ओ और किसी में नहीं
ये तो प्यार है पहली पहली बार है
पूजा जैसी लड़की मैंने देखी नही
ऑखो की नजर तेरी हटती नहीं ।।
हवा, हवा, हवा, हवा में लहराता ऑचल
रिमझिम, रिमझिम, रिमझिम
रिमझिम बरस रहा सावन
भीगी भीगी सी ए रात नई
अब हुई है मुुाकात सई
तू झमें जो बात है ओ और किसी में नहीं
ये तो प्यार है पहली पहली बार बार है
पूजा जैसी लड़की मैंने देखी नही
आँखों की नजर तेरी हटती नहीं ।।
प्यार, प्यार, प्यार, प्यार करते रहेंगे
दीदार, दीदार, दीदार, दीदार करते रहेंगे
चांं की लगती है परी तू सही
मेरी तन्हा की प्यास तू ही
तुझमें जो बात है ओ और किसी में नहीं
ये तो प्यार है पहली पहली बार बार है
पूजा जैसी लड़की मैंने देखी नही
ऑखो की नजर तेरी हटती नहीं ।।

