पत्थर
पत्थर
गाँव से गुजरने वाले
रास्ते का पत्थर
जो दिखने में हैं सिर्फ़
एक पत्थर
जो है किसी की याद दिलाता
रोता है , चिल्लाता हैं
लोगो को है रुलाता
किसी ने कहा है
पत्थर संगदिल होते हैं
अरे ! कोई तोड़कर देखे
उसके भी अपने दिल होते हैं
जो रहते हैं किसी के
इंतज़ार में तत्पर
गाँव से गुजरने वाले
रास्ते का पत्थर।
