STORYMIRROR

अजय '' बनारसी ''

Abstract Inspirational

4  

अजय '' बनारसी ''

Abstract Inspirational

अपील

अपील

1 min
502

अपील,

जो की जाती है, लोगों से

किसी बात के.. समर्थन के लिये

राष्ट्र की उन्नति के लिये

शांति के लिए

सद्भाव के लिए


कभी वही अपील

आप अपनी अंतरात्मा से कीजिये

ज़ोरदार,... अपील कीजिये


मैं,

धर्म जाति, मज़हब के आधार पर

होने वाली हिंसा का, हिस्सा नहीं बनूँगा

न ही, इस प्रकार का कृत्य करूँगा


अपील कीजियेगा

जैसे, भारत मेरा देश है

सभी भारतीय, मेरे भाई बहन हैं

मैं, ना तो बलात्कार करूँगा

ना ही किसी को करने दूँगा


देखिये, आपकी अपील

कैसे सुनी जाती है

अनुसरण की जाती है

मान ली जाती है


हो सकता है, इस अपील के बाद

आपको, आसपास से

ऐसी घटनाओं की, खबर न मिलें

शांति का, अनुभव हो


यदि, ऐसा प्रतीत नहीं होता

बार बार अपील करते रहियेगा

कहीं,

आपकी अंतरात्मा ने, 

आपकी अपील को 

खारिज़ तो नहीं किया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract