पतंगबाजी
पतंगबाजी


मत समझो की तुमने मारी है बाजी
करके अनुठी पतंगबाजी
रखो अपना ध्यान
फँस ना जाये कहीं पक्षीयों के पंख बेजुमान
तुम ले रहे हो मजा
बिनाकारण के पक्षीयों को मिल रही है सजा
मत करो नायलॉन के मांझे का इस्तेमाल
बेकार हो रहा है पक्षीयों का हाल
जीवन भर के लिये वो हो रहेे है विकलांग
जरा सोचो तुम्हारा क्या होगा जब कोई तोडेगा अंग
समझो उनकी कीमत
इस मजे को तिलांजली देकर बढाव अपनी हिम्मत
मत लो पक्षियों की जान
बन जाओगे महान।