STORYMIRROR

Vishweshwar Kabade

Action

4  

Vishweshwar Kabade

Action

लक्ष्य

लक्ष्य

1 min
307

सोचना है 'अरे ये बहुत सरल है'

सोचना है 'अरे ये हर हाल में संभव है' 

चालूू रखना है अपना प्रयास

दिखाना है साहस


करनी हैै लक्ष्य प्राप्ती

तभी हो जायेगी अपने दिल को तृप्ती 

जगाव अपनी काबीलियत

तब जाके बदलेगी हालत


देखो जरूर बड़े-बड़े सपने

उन्हें पूरा करने के लिये लगाव प्रयास अपने

त्याग दो वो चीज

जो तुम्हें कमजोर करें आज

मत होना हताश


लड़ो बार-बार रखकर जोश

खुद को क्यूं कम समझते हो अक्सर

आगे बढ़ने से ही मिलता है सफलता का शिखर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action