सपना
सपना


देख लिया मैंने अब एक सपना
उसके लिये ही मुझे काम करना
जब तक न मरना
उसको ही अब सिर्फ मूर्त रूप देना
यही रहेगी मेरी कलाकारी
एक दिन देखेगी दुनिया सारी
अब हैै सिर्फ निरंतर प्रयास की बारी
जान लिया है मैंने सपने की परिभाषा
वो तो है मेरेेेे अंतर्मन की भाषा
वर्तमान में लग रहा वो असंभव
मैं ही कर सकता हूं उसे संभव
वो लग रहा है अभी अनिश्चित
लेकिन बाद में जरुर होगा निश्चित
ऐसे ही रखो उंची सोच
तो बन जाओगे लाइफ कोच
रोक नहीं सकता कोई मुझे बंधन
करना हैै खुले आसमान में विचरण
हर हालात में मुझे है जीतना
अपना सपना पूरा करना
ये नहीं केवल एक रात का सपना
जो भूलकर आगे चलना
मुझे अब नहीं है हारना
जब तक पूरा न हो जाये
तब तक उसके ही पीछे पडना
ऐसे ही बढानी है अपनी गति
नहीं तो हो जायेगी दुर्गति।